महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर उत्तराखण्ड कांग्रेस का बुध को गांधी पार्क में धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर उत्तराखण्ड कांग्रेस का बुध को गांधी पार्क में धरना

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रित अधिकारों की बहाली व छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर 17 नवम्बर, 2021 को राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 10 बजे से मौन व्रत कार्यक्रम आयोजित होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेतागणा उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार द्वारा हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए राज्य के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबन्ध लगाकर सत्ता के बल पर उनके अधिकारों पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा गया है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के उत्तराखण्ड दौरे पर जमकर घेरते हुए कहा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गृह प्रदेश हिमाचल में हाल ही में सम्पन्न हुए उपचुनावों में भाजपा का सूपडा साफ होने से नहीं बचा पाये हों वे उत्तराखण्ड में बडे-बडे दावे कर नये जुमलों का इतिहास लिखना चाह रहे हैं। देश प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा के जुमले केवल चुनावी जुमले हैं, नड्डा की उपयोगिता उपचुनाव में पिटने के बाद राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर नगण्य हो चुकी है। जनता यह भी जानती है कि भाजपा का डबल इंजन उत्तराखण्ड में फेल हो गया है। बेहतर हो नड्डा अपने डबल इंजन को यहां से लेकर चले जांये। उन्होंने कहा कि प्रचण्ड बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने तीन माह में तीन मुख्यमंत्री बदलकर नये कीर्तिमान बनाये हैं इससे यह भी साबित हो चुका है कि भाजपा के राज में जनता मंहगाई, बेरोजगारी सहित कई गम्भीर समस्याओं से त्रस्त है जिसका हल कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर ही निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.