रायपुर विधान सभा कांग्रेस का एक दिवसीय बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

देहरादून

रायपुर विधान सभा में शनिवार को एक दिवसीय बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया।

मास्टर ट्रेनर चन्दन कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को बूथ पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि बूथ पर मौजूद किस फॉर्म को कब कैसे प्रयोग किया जाना है।
राय ने बताया कि कांग्रेस कैसे एक विचार है। कांग्रेस सभी जाति , सम्प्रराय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।किसानो, मजदूरो मेहनतकशी एव महिलाओं को सम्मान दिया जाता है।आजादी के बाद देश का कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार विकास हुआ है देश में पिछले 60 सालो मे जो विकास किया वर्तमान सरकार उसको बेचने में लगी हुई है काग्रेस सरकार में शुरू की गई। योजनाओँ के नाम बदलकर उनको धरातल पर उतार जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास जारी है।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रायपुर विधान सभा के डालनवाला एमडीडीए कॉलोनी के सामुदायिक भवन में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता लालचंद शर्मा,प्रवीन त्यागी,सूरतसिंह नेगी,राजेन्द्र शाह एव प्रभुलाल बहुगुणा,भूपेन्द्र नेगी,सतेन्द्र पंवार,विजय कुमार गुप्ता,सन्दीप चमोली,रघुवीर सिंह राणा ,गोपाल नेगी,शांति रावत, उषा रानी,के अलावा सुरेद्र सिंह,आशा थापा,
त्रिलोक सिंह पुण्डीर, महेन्द्र रावत,अमित भण्डारी,सत्या पोखरियाल,अनिल उनियाल, हुकम सिंह,रतन सिंह चौहान,अनूप वर्धन सिंह महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी आदि के साथ लगभग 200 कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर बताया गया कि 21/11/21 को कैंट विधानसभा 22/11/21 को राजपुर रोड और 24/11/21 को विकासनगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.