उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड भंग करने के मामला ने तूल पकड़ा,तीर्थपुरोहित 15 सीटों पर लड़ेंगे आगामी विस चुनाव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड भंग करने के मामला ने तूल पकड़ा,तीर्थपुरोहित 15 सीटों पर लड़ेंगे आगामी विस चुनाव

देहरादून

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड भंग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

बोर्ड बनने के बाद से ही आक्रोशित तीर्थपुरोहितों ने सरकार के बोर्ड के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद कर दिया था। आगामी विस चुनाव 2022 में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि यदि 30 नवंबर तक बोर्ड भंग नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।

खबर के अनुसार तीर्थ पुरोहितों ने गुप्तकाशी में आयोजित तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ ने मंदिर समिति की बैठक में देवस्थानम बोर्ड को लेकर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की है।

केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद से ही, तीर्थ पुरोहित लगातार विरोध कर रहे हैं, मगर अफसोस कि वात है कि सरकार सुनने को तैयार ही नहीं हो रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने 30 नवंबर तक कार्रवाई का भरोसा दिया था, अब इसी डेटलाइन का इंतजार है। अगर अब भी बोर्ड भंग नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। यदि जल्द ही बोर्ड भंग नहीं किया गया तो जनता भी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में चारोंधामों से तीर्थ पुरोहित प्रदेश की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर जिपंस गणेश तिवारी ने कहा कि बोर्ड से न केवल तीर्थपुरोहितों के हक-हकूक प्रभावित होंगे, बल्कि व्यापारी, मजदूर और चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकांश लोग इससे परेशानियों मे घिर जाएंगे। इसी बात को लेकर इतने दिनों से तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *