कनोजिया समाज के पंचायती भवन का लोकार्पण किया विधायक खजान दास ने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कनोजिया समाज के पंचायती भवन का लोकार्पण किया विधायक खजान दास ने

देहरादून

रविवार को चुख्खूवाला मौहल्ला में कन्नौजिया समाज के पंचायती भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

पंचायती भवन लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खजान दास राजपुर द्वारा रिबन काट कर किया गया। खजान दास ने बताया कि इस पंचायत भवन में शादी समारोह के साथ ही जन्मदिन नामकरण पाठ पूजा आदि कार्य को करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

कनौजिया समाज के सदरमीन ‌‌गोपी चंद कनोजिया ने बताया कि इस पंचायत घर काफी वर्षो से जीर्ण शीर्ण अवस्था मे था। जिसके पुनर्निमार्ण के लिए कन्नौजिया बिरादरी प्रयत्नशील थी। इस प्रयास को अंजाम दिया राजपुर विधायक खजान दास ने जिन्होंने अपनी विधायक निधि से पंचायत भवन का पुननिर्माण करवाया। कन्नौजिया समाज की ओर से विधायक खजान दास का आभार व्यक्त किया गया।

युवा कनौजिया महासभा के प्रधान कमल कन्नौजिया ने बताया कि इस पंचायत भवन का उद्देश्य समाज के लोगों द्वारा भवन का उपयोग अपने परिवारिक कार्यों हेतु किया जाएगा।

मौके पर मौजूद कन्नौजिया समाज के लोगो ने कहा कि यह हमारे लिए एक बहुत गौरवशाली समय है जिसमें हमारा समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर करनपुर वार्ड के मण्डल अध्यक्ष विजय थापा का विशेष सहयोग रहा। कार्याक्रम में समिति के नरेंद्र कनोजिया, प्रवीण कनौजिया, सुनिल कनौजिया, विजय कन्नौजिया, प्रदीप कनौजिया,गोलू के साथ ही महिलाए व बच्चे भी शामिल हुंए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.