जीवन मे सफलता प्राप्त करने को कोई शार्ट कट नही…निदेशक एम्स रविकान्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जीवन मे सफलता प्राप्त करने को कोई शार्ट कट नही…निदेशक एम्स रविकान्त

देहरादुन/ऋषिकेश महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कॉलेज की वार्षिक पत्रिका का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। लिहाजा मेहनत से ही मंजिल को हासिल किया जा सकता है। मंगलवार को महिला ​विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड कनखल, हरिद्वार में छात्रा संघ की ओर से आयोजित वार्षिक सांस्कृ​तिक रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत व विशिष्ठ अतिथि एम्स की कैंसर विशेषज्ञ प्रो. बीना रवि ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने कहा कि हमें ग्लोबल सिटीजन बनने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए हमें दुनिया में सबसे अ​धिक बोली जाने वाली भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए। एम्स निदेशक ने जोर दिया कि दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने क लिए हमें स्पेनिश, चाइनीज, फ्रेंच, अंग्रेजी आदि विदेशी भाषाओं में भी दक्षता हासिल करनी होगी। वार्षिक समारोह में महाविद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डा. वीणा शास्त्री ने मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत व विशिष्ठ अतिथि संस्थान की वरिष्ठ सर्जन व डीन एलुमिनाई प्रो. बीना रवि
की ​चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों से सभी को रूबरू कराया। समारोह में मुख्य अतिथि एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत व विशिष्ट अतिथि प्रो. बीना रवि जी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका मुखर वीणा का विधिवत ​विमोचन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शशिप्रभा, छात्रा संघ की अध्यक्ष मोनिका शर्मा, शीशराम मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा. अशोक शास्त्री, डा. वीणा शास्त्री, एसएमजेएन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पद्म सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान, एम्स के एकाउंट ऑफिसर सुभाष मलिक, सुुभाष घई, प्रभा घई,ऑल इंडिया वुमेंस सेल की नीरू, कृषि विभाग के वैज्ञानिक विनोद चौधरी, चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आलोक गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *