होली पर्व को सोहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने को लेकर पुलिस की गोष्ठी में हुए निर्देश जारी

होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत विभिन्न समुदाय जनप्रतिनिधियों, सी0एल0जी0 सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्टी की गई, जिसमे सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तार से वार्ता करते हुए उनके सुझाव मांगे गये। गोष्ठि के दौरान उपस्थित लोगों को पर्व के दौरान पुलिस को सहयोग देने हेतु निम्नलिखित सुझाव/दिशानिर्देश दिये गये –

1- क्षेत्र मे मुख्य मोटर मार्ग पर होलिका दहन न करें व सुरक्षित स्थान पर होलिका दहन करें ।
2- मोटर मार्ग मे आने जाने वाले व्यक्तियों/ वाहनों को अनावश्यक न रोके । किसी को परेशान न करें ।
3- होली के दिन दुपहिया /चारपहिया वाहनों मे निर्धारित सवारी से अधिक सवारी न बैठाये ।
4- शराब पीकर वाहन न चलाया जाये ।
5- सभी व्यक्तियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुये शान्तिपूर्ण वातावरण मे त्यौहार मनाये ।
6- महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखे ।
7- कैमिकल वाले रंगों के प्रयोग से बचे ।
8- संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी व क्षेत्र मे किसी प्रकार की भी घटना होने पर तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल रूम व थाने को सूचित करें।
9- शान्तिव्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल का सहयोग करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.