उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का शिष्टमंडल सीएम धामी से मिला, सीएम ने दिया आश्वासन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का शिष्टमंडल सीएम धामी से मिला, सीएम ने दिया आश्वासन

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी लम्बित मांगों और शासनादेश का पालन क्रियान्वन ना होने आदि मांगो को लेकर देर सांय मुलाकात की।

आंदोलनकारी मंच द्वारा अपना 9 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि चिन्हीकरण का को शासनादेश था उस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है और ना ही जिलाधिकारी सूची में हस्ताक्षर कर रहे है साथ ही ना भू कानून , राजधानी , बेरोजगारो के लिए कोई व्यवस्था हो पा रही है।

जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आखिर 10% क्षेतीज आरक्षण (शिथलीकरण) पर इतना समय क्यों लग रहा है। आप उसे शीघ्र लागू करवाए क्योंकि हमारे साथी उम्रदराज हो गए है जब भर्ती ही नहीं होगी तो हम उस 10% का करेंगे क्या।

उन्होंने कहा कि अगले माह गैरसैंण में पुनः नया एक्ट पारित कर आप व्यक्तिगत श्रेय आपको लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पुनः राजभवन में एक्ट हेतु प्रयास की बात कही और अपने अधिकारी को जारी शासनादेश पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी नेगी , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , बीर सिंह रावत , राजेश पांथरी , प्रमोद मंद्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *