बिग न्यूज़…सीबीआई ने ऋषिकेश एम्स में खरीदारी एवम भर्ती घोटालो को लेकर देश भर में कई ठिकानो पर मारे छापे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बिग न्यूज़…सीबीआई ने ऋषिकेश एम्स में खरीदारी एवम भर्ती घोटालो को लेकर देश भर में कई ठिकानो पर मारे छापे

देहरादून

 

एम्स ऋषिकेश में हुए करोडों के घोटाले पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने करोड़ों की मशीनें और अन्य खरीदारी में गड़बड़ी पर एम्स के प्रोफेसरों के साथ ही डॉक्टरों, स्टाफ और संलिप्त लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

 

एम्स के निदेशक प्रो.डॉ.अरविंद राजवंशी की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एम्स ऋषिकेश की स्थापना के बाद से एम्स में हुई भर्तियों एवम खरीदारी को लेकर कई तरह के आरोप लगते रहे। शिकायतें हर स्तर पर की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। लगातार मिल रही शिकायत पर सीबीआई ने कुछ माह ही यहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए जिनकी पड़ताल में कई चौकन्ने वाले तथ्य सामने आए। इस पर सीबीआई ने खरीदारी कमेटी में शामिल लोगों की मिलीभगत या लापरवाही पाई। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एम्स निदेशक से मुकदमे की संस्तुति मांगी।इस पर एम्स निदेशक ने करीब तीन करोड़ से ज्यादा की खरीदारी में कमेटी के 8 लोगों और इस तरह 4 सप्लायर और मेडिकल संचालकों खिलाफ कार्रवाई को सीबीआई को पत्र लिख दिया।

 

जानकारी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश के सात बड़े अधिकारियों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस मामले में सीबीआइ ने एम्स के तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसरों और अन्य के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जिनमें तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर, तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी, एम्स के तत्कालीन लेखा अधिकार समेत अन्य शामिल हैं।

 

सीबीआई देहरादून की कई टीमों ने करोड़ों के भ्र्ष्टाचार से जुड़े इस केस में आरोपियों के ठिकानों पर आज छापेमारी की। सीबीआई ने उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि ऋषिकेश में आरोपित अपने ठिकानों से गायब हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *