प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोग्रेसियों ने बिजली कटौती के विरोध में सरकार का फूंका पुतला – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोग्रेसियों ने बिजली कटौती के विरोध में सरकार का फूंका पुतला

देहरादून

रविवार को प्रदेश भर में की जा रही विद्युत कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

बढ़ती विद्युत दरों के विरोध में प्रदेश कॉंग्रेस ने प्रदेश लेवल पर सरकार का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि एक तो सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर बोझ डाला है। महंगाई चरम पर है,सरकार कानो में रुई डालकर बैठी है। सरकार को चेताने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में भी सरकार का पुतला दहन किया गया है।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के साथ अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री टीकाराम पांडे,वार्ड अध्यक्ष रामसिंह बिष्ट,अनिल रस्तोगी,शशिबाला कनोजिया,महेश जोशी,मतीन खान,टीटू अरोड़ा,आसिफ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *