हंगामेदार बैठक के बीच देहरादून नगर निगम बोर्ड में हुए 16 प्रस्ताव पास – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हंगामेदार बैठक के बीच देहरादून नगर निगम बोर्ड में हुए 16 प्रस्ताव पास

देहरादून

नगर निगम की बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव रखे गये जिसमें सभी को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने सहित मलिन बस्तियों से हाउस टैक्स लिए जाने, निगम के सभी वार्डों में सीसीटीवी लगाए जाने, दुकानों के आगे फड़ लगाये जाने पर संबंधित दुकानदार से दो हजार रुपये का जुर्माना लिए जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में पास किये गए।

बोर्ड बैठक के दौरान बस्ती के नाम को लेकर खूब हंगामा
हुआ। हंगामा नई बस्ती चंदर रोड का नाम को बदलकर उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान करनपुर में शहीद हुए शहीद राजेश रावत के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव पर हुआ। क्षेत्र की कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने आपत्ति जताई। इसके विरोध में भाजपा पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा पार्षदों ने मीना बिष्ट से माफी मांगने को कहा और कांग्रेस पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

निगम वार्ड-28 की पार्षद मीना बिष्ट ने बाद में बताया कि नई बस्ती चंदर रोड का नाम 50 सालों से है। बस्ती में करीब 6000 लोग रह रहे हैं। मुझसे बिना पूछे ही ये नाम बदलने की कारवाई की गई। मुझसे कोई सहमति नहीं ली गई। पार्षद की सहमति से नाम बदलने की प्रक्रिया की जानी चाहिए थी।

हालांकि इस सबके बीच बोर्ड में इस प्रस्ताव को पार्षद का विरोध दर्ज करते हुए पास कर दिया गया।

मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना था कि बस्ती के ही कुछ लोग इस प्रस्ताव को लेकर हमसे मिले थे। उनके प्रस्ताव पर ही यह नाम बदला गया है। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में शहीद हुए शहीदों का सम्मान सर्वोपरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.