कोतवाल रवि सैनी और महिला डेस्क प्रभारी रेखा राणा को संस्था ने किया सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोतवाल रवि सैनी और महिला डेस्क प्रभारी रेखा राणा को संस्था ने किया सम्मानित

ऋषिकेश

 

जैसी की ऋषिकेश किनपरम्परा रही है कि शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने पर कोतवाल को अक्सर सम्मानित किया जाता रहा है।

 

ऐसे ही कोतवाल रवि सैनी को और महिला डेस्क में पारिवारिक विवाद सुलझाने वाली कॉन्स्टेबल रेखा राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।

मौके पर दोनों को प्रशंसा पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी लगातार अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए शहर की जनता और व्यापारियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाए हुए हैं। इसलिए उनको सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करने का प्रयास किया गया है। रेखा राणा महिला डेस्क में बैठकर पारिवारिक विवादों का निपटारा बेहद ही सौम्य और सुपभ तरीके से करने में लगी हैं। उनकी मधुर वाणी और समझाने का प्रयास इस प्रकार का होता है कि जैसे कोई घर में बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को गलती करने पर समझाते हैं। इसको देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया है। जिससे कि उनमें अपने काम और कर्तव्य के प्रति और ज्यादा आत्मविश्वास पैदा हो।

 

मौके पर रमेश अरोड़ा,सीमा रानी,शिव सिंह बिष्ट, यशोदा रतूड़ी,आशीष जोशी, सीताराम, विपुल कुमार,संजय शर्मा, सैनी,लक्ष्मण सैनी, अनिल भगत,पंकज वर्मा, सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.