6 दिनों में चारधाम यात्रा के दौरान 20 लोगों की मौत के बाद पीएमओ ने रिपोर्ट की तलब, नई गाइडलाइन में 1000 लोगो के पंजीकरण में बढ़ोतरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

6 दिनों में चारधाम यात्रा के दौरान 20 लोगों की मौत के बाद पीएमओ ने रिपोर्ट की तलब, नई गाइडलाइन में 1000 लोगो के पंजीकरण में बढ़ोतरी

देहरादून

उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चार धाम यात्रा 2022 को लेकर सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगते नज़र आ रहे हैं।

बताते चलें कि विगत 6 दिनों में ही चारधाम यात्रा के दौरान ही 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोगों की मौत के बाद पीएम ओ ने भी रिपोर्ट तलब की है। जिसके चलते अब उत्तराखंड का स्वास्थ विभाग सभी मौतों की रिपोर्ट बनाने में जुट गया है।

बताते चलें कि अब तक गंगोत्री, यमुनोत्री धामो में 14, केदारनाथ में 5 और बदरीनाथ धाम में 1 श्रद्धालु की मौत हुई है।

इससे सबक लेते हुए चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए. सरकार ने 4 धामों में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में 1,000 यात्रियों की वृद्धि कर दी है।

👉रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं। रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के लिए सभी पुलिस चौकियों पर कड़ाई से एवं नियमित रूप से जांच की जाएगी।
👉पहले से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नंबर अवश्य साथ रखें।
👉स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें
अति वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों और पूर्व में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के लिए यात्रा पर नहीं जाना या कुछ समय के लिए स्थगित करना उचित होगा।
👉हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरतें।
👉उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में दवाइयां साथ रखें। चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाइयों और परामर्श पर्ची यात्रा के दौरान अपने साथ रखें।
👉किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करेंगे
और आवश्यकतानुसार एंबुलेंस के लिए 108 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.