11 जून को होने वाली IMA पासिंग आउट परेड की तैयारियां जोरों पर, सेना को मिलेंगे 288,वहीं मित्र देशों को 89 अफसर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

11 जून को होने वाली IMA पासिंग आउट परेड की तैयारियां जोरों पर, सेना को मिलेंगे 288,वहीं मित्र देशों को 89 अफसर

देहरादून

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आगामी 11 जून को होने वाली IMA की POP में 8 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट और भारत के 288 कैडेट होंगे पास आउट।

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 11 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे। सेना के उच्च अधिकारियों, अतिथियों और कैडेट्स के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को भव्य बनाने के लिए अकादमी प्रबंधन तैयारियों में लगातार जुटा हुआ है।

बताते चलें कि कोरोना काल के बाद इस बार विदेशी मेहमानों के भी पासिंग आउट परेड देखने के लिए आईएमए पहुंचने की संभावना है। मुख्य पासिंग आउट परेड से पहले भी अकादमी में पारम्परिक रूप से किये जाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें ग्रेजुएशन, सेरिमनी, प्री पीओपी अवॉर्ड सेरिमनी कमांडेड रिहर्सल परेड, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

अकेडमी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 11 जून को सुबह 6 बजे से पासिंग आउट परेड शुरू होगी। परेड के मद्देनजर अकादमी के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अकादमी परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सेना के जवानों और बाहरी और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस को दिया गया है । परेड को भव्य रूप देने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *