रायवाला में शौच को निकले युवक पर गुलदार ने हमला कर किया घायल,युवक उपचारार्थ एम्स में भर्ती – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रायवाला में शौच को निकले युवक पर गुलदार ने हमला कर किया घायल,युवक उपचारार्थ एम्स में भर्ती

देहरादून/रायवाला

 

हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग के निकट

ग्रामसभा प्रतीतनगर के वैदिक नगर क्षेत्र में गुलदार ने एक युवक को घायल कर दिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रात में लधुशंका के लिए अपने कमरे से बाहर निकला था। घायल को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद राजाजी पार्क प्रशासन अलर्ट हो गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार मध्यरात्रि में डेढ़ बजे के आसपास की है। वैदिकनगर में विनोद राजभर (36) पुत्र बब्बन राजभर मध्यरात्रि में कमरे से बाहर बने शौचालय में लघुशंका के लिए निकला था। इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने युवक पर हमला बोल दिया। शोरगुल होने पर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले तो देखा गुलदार विनोद पर झपटा हुआ है। जिसके बाद पड़ोसियों ने विनोद को किसी तरह से हल्ला गुलला करके गुलदार के चुंगल से छुड़ाया परन्तु तबतक विनोद बुरी तरह घायल हो चुका था।

 

बताया गया कि तुरत फुरत ग्रामप्रधान अनिल कुमार और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क मोतीचूर रेंज के रेंजर महेंद्र गिरी गोस्वामी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल को एम्स में भिजवाया जहां फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है।

 

रेंजर गोस्वामी ने बताया कि पार्क के नियमों के तहत घायल युवक विनोद को मुआवजे

देने की कार्यवाही की जारी है। इसके अलावा घटना वाले क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा और रिहायशी क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त को बढाया दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.