उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट,बारिश के बाद कई जगह तपिश से मिली राहत,4 जिलों में येलो एलर्ट जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट,बारिश के बाद कई जगह तपिश से मिली राहत,4 जिलों में येलो एलर्ट जारी

देहरादून

उत्तराखंड में पर्वतीय जनपदों में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे कई जिलों में मौसम ने राहत प्रदान की है लेकिन मैदानी इलाकों में अभी थी बेतहाशा गर्मी और रिकॉर्ड तोड़ तापमान से लोग बेहद परेशान हैं हालांकि मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून तक उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है 17 जून को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

इसके अलावा 18 और 19 जून को भी प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने राजमार्गों में अवरोध, भू – स्खलन, निचले इलाकों में जलभराव जैसी सावधानियों से बचने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *