दून में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके गया कश्मीरी युवक निकला लश्कर का आतंकी,सुरक्षाबलों ने मार गिराया था दो दिन पहले,दून कनेक्शन पर पुलिस जुटा रही जानकारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके गया कश्मीरी युवक निकला लश्कर का आतंकी,सुरक्षाबलों ने मार गिराया था दो दिन पहले,दून कनेक्शन पर पुलिस जुटा रही जानकारी

देहरादून/कश्मीर

एक बार फिर दो दिन पूर्व कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकी के साथ फिर देहरादून का नाम जुड़ गया है।

मीडिया के अनुसार दो दिन पहले मारे गए इदरीश ने देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी। पुलिस और खुफिया विभाग इस इंस्टीट्यूट का पता लगाने में जुट गए हैं ताकि उसके साथियों से भी विस्तार से बात की जा सके। पुलिस ने कश्मीरी युवाओं से भी बातचीत की है। हालांकि, अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक इदरीश अहमद डार भी था। वह गत छह अप्रैल को ही आतंकी बना था।

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बताया था कि वह देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट कर चुका है। यह पता चलते ही स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए। इंटेलीजेंस विभाग इस इंस्टीट्यूट के बारे में पता कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। यहां रह रहे कश्मीर के युवाओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि दो दिन में इदरीश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक, उसके बारे में पता चल जाता है तो, उसके साथियों से भी बात कर सकते हैं ताकि वह क्या बातें करता था, किसके संपर्क में रहता था, किसे अपना आदर्श मानता था आदि पता लगाया जा सके।

दून के कई संस्थानो का नाम इस तरह से पहले भी कई बार आ चुका है। अक्तूबर 2018 में शोएब अहमद लोन नाम का बीएससी आईटी का छात्र आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था। वह देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहा था। सोशल मीडिया पर उसकी मां ने उससे घर लौटने की गुहार लगाई, तब इंस्टीट्यूट को इस बारे में पता चला। उस वक्त इंस्टीट्यूट ने उसे निलंबित कर दिया था। उसके अन्य साथियों से भी पूछताछ की गई थी। पता चला था कि वह अपने कमरे में अकेला रहता था और पाकिस्तान को अपना मुल्क मानता था।

एक यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों पर हुई थी कार्रवाई वर्ष 2020 में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीर के तीन छात्रों पर कार्रवाई हुई थी। इन छात्रों ने सोशल मीडिया पर सेना के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इन छात्रों से पूछताछ की थी फिलहाल खुफिया विभाग और देहरादून पुलिस खोजबीन में लगी हुई है और मारे गए आतंकी के संबंध में देहरादून से जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *