केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित दो जेई को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित दो जेई को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश

देहरादून/रूद्रपुर

 

केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली।

 

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता खटीमा मोहन चन्द्र पलड़िया, अधिशासी अभियन्ता रूद्रपुर विनोद कुमार डोबरियाल एवं अधिशासी अभियन्ता काशीपुर अरूण कुमार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गए।

 

भट्ट ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद को 76 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर क्षेत्र में जिन सरोवर का कार्य पूर्ण हो जाये उन सभी सरोवर का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी अथवा उनके परिजनों से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने घट रहे भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धरातल के घटते जलस्तर को बचाने के उद्देश्य से अमृत सरोवर बनाने का कार्य महत्वपूर्ण कदम है।

 

उन्होने कहा कि अमृत सरोवर जल संरक्षण के साथ- ग्रामीण मिलन केन्द्र के लिए भी आवश्यक है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि जिन तालाबों, जलाशयों में सिल्ट एकत्रित होने की समस्या आ रही है उन सभी स्थानों पर वर्षा ऋतु के पश्चात सिल्ट की समस्याओं का निस्तारण करायें।

 

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए भट्ट ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को समय से लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान यात्राओं को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों के अभियंताओं तथा परियोजना निदेशकों को दिये।

 

उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खटीमा बाईपास में पानी निकासी के लिए की शीघ्र आवश्यकता के अनुसार कार्यवाही करें।

 

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता खटीमा मोहन चन्द्र पलड़िया, अधिशासी अभियन्ता रूद्रपुर विनोद कुमार डोबरियाल एवं अधिशासी अभियन्ता उन्होने जिलाधिकारी को रूद्रपुर मे सर्किट हाऊस की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।

 

उन्होने कहा कि अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी लोग मिलजुल कर कार्य करें। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी हम सबको अपना व्यवहार कुशल व मिलनसार रखना चाहिए। हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जो योजनायें शासन से आती है उनके क्रियान्वयन में या विकास कार्यों मे किसी भी स्तर पर कोई अनियमित्ता न बरती जायें, यदि किसी भी स्तर पर कोई अनियमित्ता पाई जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कानून सभी के लिए एक समान है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

 

इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों को शतप्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने जनपद चल रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

बैठक में अध्यक्ष विधायक शिव अरोरा, आदेश चैहान, भुवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, किच्छा मण्डी चेयरमैन कमलेन्द्र सेमवाल, भारत भूषण चुघ, रामप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत दिनेशपुर सीमा सरकार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीएफओ संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डाॅ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ तारा हयांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, डीएसओ तेजबल सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *