आईएफएस की ट्रांसफर सूची में धनंजय मोहन उत्तराखंड वन विकास निगम प्रबंध निदेशक, समीर सिन्हा प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वाइल्डलाइफ के साथ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन,केएनराव अपर प्रमुख वन संरक्षक पर्यावरण ,बीपी गुप्ता को प्रशासन तो कपिल लाल को मिली परियोजनाएं एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आईएफएस की ट्रांसफर सूची में धनंजय मोहन उत्तराखंड वन विकास निगम प्रबंध निदेशक, समीर सिन्हा प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वाइल्डलाइफ के साथ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन,केएनराव अपर प्रमुख वन संरक्षक पर्यावरण ,बीपी गुप्ता को प्रशासन तो कपिल लाल को मिली परियोजनाएं एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी

देहरादून

उत्तराखंड वन विभाग में आई एफ एस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी गई है।

धनंजय मोहन को उत्तराखंड वन विकास निगम प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिली है अब तक वे इस जिम्मेदारी को प्रभार के रूप में निभा रहै थे।

समीर सिन्हा को इस सूची में सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है उन्हें प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वाइल्डलाइफ के साथ ही चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की दोहरी जिम्मेदारी मिली है

केएनराव को अपर प्रमुख वन संरक्षक पर्यावरण की जिम्मेदारी मिली है,बीपी गुप्ता को प्रशासन तो कपिल लाल को परियोजनाएं एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी मिली है

पराग मधुकर से बड़ी जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें वन पंचायत भेजा गया है

पीके पात्रों को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं भेजा गया है

धीरज पांडे को कॉर्बेट का निदेशक बनाया गया है वहीं अब तक निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके राहुल को प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम भेजा गया है।

निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई है

साकेत बडोला को राजाजी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया है

राजीव धीमान को प्रभारी वन संरक्षक शिवालिक वृत्त की जिम्मेदारी व वन संरक्षक यमुना की जिम्मेदारी

विनय भार्गव को प्रभारी वन संरक्षक यमुना वृत्त जिम्मेदारी मिली है।

बीडी सिंह को उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी मिली है।

टी आर बिजुलाल और अभिलाषा सिंह को मौजूदा जिम्मेदारियों से हटाते हुए फिलहाल प्रतीक्षा में रखा है।
देहरादून और हल्द्वानी चिड़ियाघर की जिम्मेदारी निदेशक का प्रभार अतिरिक्त रूप से संबंधित डीएफओ को दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *