देहरादून
प्रदेश के प्रमुख जिले देहरादून से जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
जिलाधिकारी पद पर अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए आर राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें अभी प्रतीक्षा में रखा गया है और सोनिका को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि यहां नए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर होंगे। कुंवर अभी तक पीएसी मुख्यालय में तैनात थे।