रायपुर पुलिस ने मालदेवता में नदी किनारे घूम रहे 40 हुड़दंगियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही की गयी तथा 4 वाहनो का एम वी एक्ट में किया चालान

देहरादून

रायपुर पुलिस ने मालदेवता क्षेत्र में नदी किनारे घूम रहे 40 हुड़दंगियों के विरुद्ध पीएसी बल को साथ लेकर की गई कार्रवाई।

थाना रायपुर के मालदेवता शेत्र में नदी किनारे घूम रहे हुड़दंगियों से पूछताछ व सत्यापन की कार्रवाई कर 40 लोगो के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम में की गई कार्यवाही व 4 चालान mv act

जले के एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण हेतु अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों, नशा करने वालो व नशा किये जाने वाले स्थानों ,शराब बिक्री पर रोक लगाने के संबंध मे अभियान चलाने व आदेशों का पालन न करने पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को थाना रायपुर के मालदेवता क्षेत्रांतर्गत उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश / निर्देशो का पालन करते हुए मालदेवता नदी किनारे घूमने वाले हुड़दंगियों को चौकी मालदेवता लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.