देहरादून/रुद्रपुर
किन्नर से गाली गलौज करने, धमकाने और ब्लैकमेल करने के एक मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सीर गोटिया निवासी सुनीता किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भूत बंगला के रहने वाले अजीम नाम के पुलिसकर्मी के द्वारा फोन पर उससे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
साथ ही पुलिसकर्मी पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वह सुनीता किन्नर को ब्लैकमेल भी कर उससे अवैध रूप से पैसों की डिमांड भी करता है, मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकिया भी देता है। सुनीता किन्नर ने बताया कि 3 अगस्त की दोपहर 2 बजे लगभग पुलिसकर्मी अजीम उसके घर में जबरन घुस आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अजीम उसे धमकी देते हुए मौके से चला गया।
इस पूरे मामले में पुलिस कर्मी अजीम से सुनीता किन्नर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।