उत्तराखंड की पहली ट्रांस्वूमेन अदिति शर्मा द्वारा जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसजेंडरस ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उठाई अपनी आवाज

देहरादून

 

नगर निगम सभागार में आयोजित उत्तराखंड की पहली ट्रांस्वूमेन अदिति शर्मा द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी द्वारा भक्ति गीतों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर.मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता कपुर और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।उन्होंने भी ट्रांसजेंडर्स को आगे आकर समाज की मुख्य धारा में काम करने को कहा और यह आश्वासन दिया कि किसी भी मौके पर जब जब उनकी जरूरत होगी वहां जरूर खड़े होंगे।

 

कार्यक्रम में पहुंचे ट्रांसजेंडरस काफी उत्साहित दिखाई दिये।उन्होंने कहां की ट्रांसजेंडर सार्वजनिक मंचो पर अपनी प्रस्तुति देते देख काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने बताया की अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड ट्रांस जेंडर्स के लिए काफी सुरक्षित राज्य है।

 

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं डॉ शबाना आजमी ने मीडिया से वार्ता में बताया कि वे ट्रांस वूमेंस के मानसिक व शारीरिक विकारों पर रीसर्च कर रहीं हैं, उन्होनें कहा की सरकार को इनकी ओर थोड़ा और ध्यान देने की ज़रूरत है, ट्रांस जेंडर भी इसी सोसाइटी का हिस्सा है,हमको उन्हें दिल से अपनाना चाहिए।

 

आयोजक उत्तराखंड की पहली ट्रांस वूमेन अदिति शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद ट्रांस्वूमेन को खुलकर अपनी बात रखने व सामाजिक कार्यों में शामिल होने व ट्रांस राइट्स और ह्यूमन राइट्स को प्रचारित करना था । अदिति शर्मा ने सरकार की ट्रांसजेंडर्स के प्रति बेरुखी पर भी चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि सरकार को जरूरत है कि आगे आकर ट्रांसजेंडर्स की सुध लें व सरकारी योजनाओं में ट्रांसजेंडर्स की भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने उम्मीद जताई कि धामी सरकार आगामी भविष्य में उनकी सुध लेगी। दूसरी ओर अदिति शर्मा ने भारत में एलजीबीटीक्यू कानून लागू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया। उन्होंने मांग की उनको भी शिक्षा,रोजगार,

सम्पत्ति,चिकित्सा एवम समानता का अधिकार मिलना चाहिए।कार्यक्रम में सागर कुमार डोगरा ,देवयानी ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.