देहरादून
शुक्रवार को हुई भारी बरसात के बाद SDRF प्रदेशभर में रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोगों को रेस्क्यू कर रही है। वहीं अब टीम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राशन पहुंचाकर मदद के लिये कदम बढ़ा दिए है ।
चूंकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचना अपने आप मे एक बहुत बड़ी चुनौती है , कहीँ पुल टूट गए है तो कहीं मलबे से मार्ग अवरुद्ध है ।ऐसे में SDRF द्वारा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पीड़ितों की मदद कलिये कई किलोमीटर पैदल चलकर राशन पहुंचाया जा रहा है।
आज, हेड कांस्टेबल रविंद्र पटवाल के हमराह SDRF टीम टीम द्वारा लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर जनपद टिहरी के चिपल्डी गांव में सम्पर्क मार्ग टूटने पर, ज़िप लाइन व रोप स्ट्रेचर से राशन पहुंचाया गया।
विगत 24 घंटो मे एसडीआरएफ द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण..
1 जनपद टिहरी पोस्ट घनसाली एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि घनसाली नदी मे 6 बैल फंसे हुई है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल लिए रवाना हुई व गायों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
2 जनपद पौड़ी गढ़वाल एसडीआरएफ टीम श्रीनगर को सूचना मिली की गोदी कोठार गाँव मे एक मकान पहाडी से नीचे बह कर दब चुका है व एक महिला मकान के मालबे मे दबा होना बताया गया हे सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व रेस्क्यू अभियान चलाया गया की व सर्चिंग अब भी जारी है।
3 जनपद पौड़ी पोस्ट कोटद्वार थाना कोटद्वार द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पांचवा मील जगह की खाई मे 1 मोटरसाइकिल वाहन मे सवार 2 व्यक्ति वाहन सहित नीचे खाई मे गिर गए। उक्त सूचना मिलते ही ेकति टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व दोनों व्यक्तिओं तक पंहुचा गया व रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला गया व 108 एम्बुलेंस की माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
4 जनपद पौड़ी पोस्ट ऋषिकेश ढालवाला एसडीआरएफ बटालियन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शिव विला व आरंयम रिसोर्ट मे 30 लोग फंसे हे एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व रोप के माध्यम से रिवर क्रासिंग द्वारा लोगो को सुरक्षित स्थान पर पर ले जाया गया।
5 जनपद टिहरी एसडीआरएफ बटालियन रिजर्व टीम को सूचना प्राप्त हुई की गवाड़ गाँव मे दो लोगो के शव व पांच लोगो के दबे होने की सुचना मिली है व सर्चिंग अब भी जारी है।
6 जनपद रुद्रप्रयाग पोस्ट सोनप्रयाग द्वारा थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचना समय 9रू55 बजे को प्राप्त हुई की गौरीकुंड के पास एक कंडी वाला लगभग 200 फिट गहरी खाई मे गिर गया उक्त सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व एसडीआरएफ टीम खाई मे पैदल मार्ग द्वारा व्यक्ति तक पंहुचा गया व घायल व्यक्ति बेहोश व घायल था व घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
7 जनपद देहरादून पोस्ट ऋषिकेश ढालवाला एसडीआरएफ बटालियन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सौडा सरुली नामक जगह पुल टूट जाने के कारण तीन लोग नदी मे बह गये थे उक्त सूचना मिलते ही डीप डाइविंग टीम मोके पर पहुंची व सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया व एक व्यक्ति का शव ढूंढ निकाला जिसका नाम संजय राय पुत्र लाल चन्द, उम्र – 45, निवासी भगत सिंह कालोनी देहरादून।
एनडीआरएफ द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण।
1 जनपद टिहरी के तहसील-धनोल्टी अंतर्गत ग्राम-ग्वाड़ में 18 कि0मी0 पैदल रास्ता तय कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे एन0डी0आर0एफ0 के बचाव दल।
2. ग्राम -पी.पी.सी.एल. में एन0डी0आर0एफ0 बचाव दल। खोज का कार्य किया जा रहा है जिसमें वर्तमान समय तक 47 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
3. मालदेवता तथा जंगल गदेरा रिजोर्ट में फंसे लोगों को टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिस पर फंसे हुये लोगों ने एन0डी0आर0एफ0 की आभार व्यक्त किया।