डीजीपी अशोक कुमार से मिले कार्यकर्ता बता रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को पाक साफ,सोशल मीडिया पर चले न्यूज़ पोर्टलों पर चली खबरे बताई भ्रामक,की कार्रवाई की मांग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार से मिले कार्यकर्ता बता रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को पाक साफ,सोशल मीडिया पर चले न्यूज़ पोर्टलों पर चली खबरे बताई भ्रामक,की कार्रवाई की मांग

देहरादून

 

वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिलकर एक लिखित शिकायत दी।

 

दिये गए ज्ञापन में उन लोगो के ख़िलाफ़ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की माँग की गई जिन लोगो ने हाल में ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ कुछ न्यूज़ पोर्टल पर झूठी व भ्रामक खबरे चला कर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के खिलाफ दुराग्रह से झूठी अफवाह फैलाकर कर उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल बनाने का कुकृत्य किया है , पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया कि इस तरह किसी भी राजनैतिक व समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति की प्रतिष्ठा व छवि को धूमिल करने के लिए झूठी व बिना आधार की खबरों को सोशल मिडिया में चलाने वालो पर कठोर से कठोर कानून की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जाय। ऐसे लोगो के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ व कुछ अन्य सामाजिक व्यक्तियों द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से विभिन्न धाराओं में FRI दर्ज कराई जाएगी I

 

प्रतिनिधि मंडल में सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून , ब्रिज भूषण गैरोला विधायक डोईवाला , शमशेर पुंडीर जिलाध्यक्ष जिला देहरादून ,पृथ्वी राज चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , सतेन्द्र सिंह नेगी महानगर महामंत्री , इतवार सिंह रमोला , महानगर उपाध्यक्ष , राजेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति , श्री जितेन्द्र रावत मोनी पूर्व दायित्व धारी , प्रदीप नेगी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा ,पंकज मैसौंन व्य्वासिक प्रकोष्ठ महानगर , मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, राजेंद्र मनवाल, विनय कंडवाल , राज कुमार , श्रीमती पुष्पा बर्थवाल महामंत्री महिला मोर्चा महानगर , पुष्पा प्रजापति आदि मुख्य रूप से थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.