बीवी से झड़प के चलते पंडित महेश तिवारी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर डाली ,आरोपी पुलिस की हिरासत में

देहरादून

 

देहरादून के रानी पोखरी में हुए सामूहिक हत्याकांड से लोगो का दिल दहल गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

जानकारी के अनुसार रानी पोखरी के शांति नगर इलाके में सामूहिक हत्या कांड की धटना हुई । परिवार में खूनी संघर्ष के निशान मिले हैं जिसमे 5 लोगों पर घातक हथियारों से हमला किया गया है और गला रेतकर हत्या की गई लग रही है।

 

क्षेत्र में एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपित ने अपनी मां, पत्‍नी और तीन बच्‍चों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया । घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

देहरादूंन के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय,सीओ अनिल शर्मा

और रानी पोखरी एसओ शिशुपाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

 

मौके पर पहुंच गए।आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

 

आरोपित महेश पैशे से पुजारी है।पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चित्रकूट यूपी के रहने वाला महेश तिवारी रानीपोखरी के नागाघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना भी बना लिया था। वह क्षेत्र में पंडिताई का काम करता रहा है।

 

रानीपोखरी थाने के एसओ शिशुपाल राणा ने बताया ने आरोपित ने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी पृरी तरह से उपलब्ध नही हो पाई है, ना ही वह कुछ बता रहा है। उसके स्वजनों को बुलाया गया है।

 

बताया गया है कि घर के चाकू से ही अपनी माँ, पत्नी और तीन बच्चियों की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई है।

 

महेश की माँ बितन देवी (75) के साथ ही उसकी पत्नी नीतू देवी(36) और तीन पुत्रियों अपर्णा(13)अन्नपूर्णा(9) स्वर्णा(11)वर्षीय के क्षत विक्षत मौके से बरामद किये गए हैं।

हालांकि पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय एक पुत्री कृष्णा और भी है जो अपने बुआ के घर तपोवन में है।

 

मौके पर मौजूद एसएसपी दिलीप कुंवर ने बताया कि महेश तिवारी काफी समय से अपने बड़े भाई के यहां रह रहा था। महेश पंडिताई करके अपने परिवार को पाल रहा था। सोमवार सुबह लगभग 7 बजे जब उसके तीनो बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। उस टाइम महेश की पत्नी ने पूजा में व्यस्त महेश जो टोका की पूजा तो कर रहे हो यहा आकर थोड़ा नाश्ता बनवाने में हाथ बंटा दो बच्चों को देर हो रही है। बस ये सुनकर महेश को गुस्सा आ गया और पति पत्नी में कहा सुनी होने लगी । जिसके बाद गुस्से में उसने पहले अपनी पत्नी का मर्डर किया, फिर छोटी बेटी अन्नपूर्णा और फिर दोनों बेटीयों की सबसे आखिर उसने अपनी विक्षिप्त माँ की हत्या की।

 

हत्यारोपी महेश तिवारी को पुलिस ने लिया हिरासत में हत्या के पीछे रही वजह की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.