शिक्षक दिवस पर लॉयन्स क्लब देहरादून सेन्टेनियल के पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 शिक्षकों को किया सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शिक्षक दिवस पर लॉयन्स क्लब देहरादून सेन्टेनियल के पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून

 

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर लॉयन्स क्लब देहरादून सेन्टेनियल प्रिंस चौक के समीप एक होटल में एक कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर निम्न शिक्षकों को सम्मानित किया।

सम्मनित शिक्षको में अवधेश कुमार कौशिक- प्रधानाचार्य, गांधी इन्टरमीडिएट कॉलेज देहरादून, वैशाली सिंह, प्रधानाचार्या,सांई ग्रेस एकेडमी इन्टरनेशनल देहरादून,संजीव बब्बर, वरिष्ठ अध्यापक, ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून और ममता बडूनी, अध्यापिका अपर प्राईमेरी स्कूल, चमसारी देहरादून थे।

 

इस अवसर पर क्लब के इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष एवं जोन चेयरपरसन लॉयन समरजीत सिंह, सचिव लॉयन सिद्धार्थ धमीजा, क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं मंडल के जी.एम.टी. को-अॉर्डिनेटर एम.जे.एफ.लॉयन वी. के. बहुगुणा, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन मनीष गुप्ता के अतिरिक्त कई लॉयन सदस्य एवं स्पाउजेज उपस्थित थे।

 

लॉयन विनोद कुमार बहुगुण आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षकोंओ एवं विद्यालय स्टाफ को शिक्षक दिवस की परंपरा को बनाए रखते हुए इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को बैच लगाकर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।

 

एचडीएफसी बैंक देहरादून शाखा घंटाघर के अधिकारियों तथा डीडी मोटर्स देहरादून के स्टाफ द्वारा भी पूरे विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देकर पुरस्कृत कर, शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य जी ने शिक्षकों को पठन-पाठन में नई टेक्नोलॉजी एवं नवाचारी प्रयोगों द्वारा छात्रों को पढ़ाने हेतु मोटिवेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *