सोमवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित CAU अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में हुए चार मैच

देहरादून

 

सोमवार को CAU अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2022-23 के मैच का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा संचालित हो रहा है।

 

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान आयुष क्रिकेट अकादमी में ऑब्जर्वर अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट राजवीर भंडारी, डीसीए हरिद्वार के सचिव इन्द्रमोहन बर्थवाल,अध्यक्ष डीसीए टिहरी राजेंद्र बिष्ट, रघुवीर सजवान तथा (कोऑर्डिनेटर) यश जैन आदि मौजूद रहे।

 

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल (MAMS) मे शीतल सिंह (कोऑर्डिनेटर डीसीए देहरादून) विपिन जोशी तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ग्राउंड में कोऑर्डिनेटर धनपाल खरोला (कोऑर्डिनेटर देव संस्कृति विश्वविद्यालय ग्राउंड), अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।

 

पहला मैच डीसीए हरिद्वार B व डीसीए देहरादून B के बीच खेला गया, टॉस डीसीए हरिद्वार ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए देहरादून की टीम ने 50 ओवरों में 302 रन 9 विकेट के नुकसान में बनाए, जिसमें युवराज चौहान ने 127 (109),आयुष प्रियदर्शी 48 (40),शिवांश दीक्षित 42 (43) तथा एलन चेतन 35 (46) रनो का योगदान किया। डीसीए हरिद्वार B की ओर से गेंदबाजी में यस सैनी ने 10 ओवर में 74 रन देकर 03 विकेट तथा गजेंद्र सिंह ने 10 ओवर में 54 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए हरिद्वार B की पूरी टीम 35.2 ओवरों में 155 रन ही बना पाई जिसमें हरिद्वार B की ओर से सुमित 56(53)आदित्य प्रभु 40 (58)तथा अंकुर कुमार ने 14 (16) रन बनाए। डीसीए देहरादून B की ओर से गेंदबाजी करते हुए रियांश रावत ने 9.2 ओवर 20 रन 3 विकेट ,आयुष प्रदर्शनी 3 ओवर 17 रन 03 विकेट हर्षित सिलोरी 4 ओवर 10 रन एक विकेट प्राप्त किया।डीसीए देहरादून B ने यह मैच 147 रन से जीता।

 

आयुष क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ग्राउंड में डीसीए नैनीताल B v/s डीसीए बागेश्वर के बीच के बीच खेला गया। टॉस नैनीताल B ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल B ने अपने 50 ओवरों में 330 रन 08 विकेट के नुकसान पर बनाएं, जिसमें परितोष राणा 130 (108) आरूष ने 89 (78) तथा दिव्या प्रताप सिंह ने 36 (52) रन बनाए। डीसीए पिथौरागढ़ की ओर से गेंदबाजी में ऋषभ दुबे ने 10 ओवर में 29 रन 03 विकेट तथा रोहित रावत ने 10 ओवर में 56 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए बागेश्वर 21.1 ओवरों में 70 रन ही बना पाई जिसमें डीसीए बागेश्वर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम में शुभम बिष्ट ने 36 (21) और हिमांशु बिश्नोई 13(16)रन का योगदान दिया। डीसीए नैनीताल B की ओर से गेंदबाजी करते आरूष ने 6.1 ओवर में 33 रन देकर 06 विकेट तथा आयुष नथानी ने 04 ओवर में 06 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। डीसीए नैनीताल B ने यह मैच 260 रन से जीता।

 

आज का तीसरा मैच मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS)में खेला गया,जिसमें डीसीए नैनीताल A v/s डीसीए पिथौरागढ़ के बीच खेला गया जिसमें टॉस डीसीए नैनीताल A ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया, डीसीए नैनीताल A 48 ओवरों मे 110 रनों पर सिमट गई, जिसमें गर्वित अधिकारी ने नाबाद 24(58), देवराज चौधरी 15 (55) तथा पी रावत ने 14 (36) रनो का योगदान किया। डीसीए पिथौरागढ़ की ओर से गेंदबाजी में देवेंद्र धारियाल ने 09 ओवर में 18 रन देकर 03 विकेट ,वेदांश पंत ने 09 ओवर में 26 रन देकर 0 2 विकेट तथा साहिल रावत ने 8 ओवर 17 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए पिथौरागढ़ की पूरी टीम 42.2 ओवरों में 108 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें साहिल रावत 34(31),चंद्र सिंह 23(94)तथा शिवम धामी ने 12 (14) रनों का योगदान किया। डीसीए नैनीताल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गर्वित अधिकारी ने 8.2 ओवरों में 12 रन देकर 04 विकेट तथा लोकेश सिंह ने 9 ओवरों में 25 रन देकर 03विकेट प्राप्त किए डीसीए नैनीताल A ने मैच 02 रनों से जीता।

 

आज का चौथा मैच जो कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मैदान में डीसीए उधम सिंह नगर B वर्सेज डीसीए रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया टॉस डीसीए उधम सिंह नगर ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया डीसीए उधम सिंह नगर B की पूरी टीम 37.5 ओवरों में 156 रन पर सिमट गई जिसमें क्षितिज 51(71),तन्मय त्रिपाठी 40 (40) तथा उदित शर्मा 12 (24) रनों का योगदान दे पाए। डीसीए रुद्रप्रयाग की ओर से गेंदबाजी में अंशुल राणा ने 10 ओवर 40 रन 03 विकेट ,मोहम्मद सुहैल ने 07 ओवर 17 रन 2 विकेट तथा आदित्य काला ने 10 ओवर 45 रन 02 विकेट प्राप्त किए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए रुद्रप्रयाग की पूरी टीम 46.5 ओवरों में 152 रन ही बना पाई ,जिसमें डीसीए रुद्रप्रयाग की ओर से प्रियांशु पवार 64(151) तथा आदित्य काला 38(41) रनों का योगदान दिया ,डीसीए उधम सिंह नगर B की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल यादव ने 10 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए सार्थक अग्रवाल ने 01 ओवर में 02 रन 02 विकेट तथा प्रगट सिंह ने 10 ओवर में 26 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए।डीसीए उधम सिंह नगर B ने यह मैच 04 रनों से जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.