अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि रविवार को श्रीनगर में, अलकनन्दा किनारे होगा, एम्स के चिकित्सको के 3 सद्स्यीय पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि अंकिता संग पहले मारपीट की फिर नहर में धक्का मारा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि रविवार को श्रीनगर में, अलकनन्दा किनारे होगा, एम्स के चिकित्सको के 3 सद्स्यीय पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि अंकिता संग पहले मारपीट की फिर नहर में धक्का मारा

देहरादून/श्रीनगर

अंकिता भंडारी के शव की शक्ति नहर से SDRF द्वारा बरामदगी के बाद शाम को ऋषिकेश एम्स में पोस्ट मार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट आ गई है।

चार सदस्य डॉक्टरों की कमेटी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं खुलासा किया है अंकिता भंडारी के साथ पहले मारपीट की पुष्टि हुई है और उसके पश्चात पानी में डूबने से उसकी मौत का कारण बताया गया है।

डॉक्टर्स के पैनल में एसोसिएट प्रो.डॉ रविप्रकाश मेशराम, एसोसिएट प्रो.डॉ आशीष रमेश भूले,सीनियर रेजिडेंट डॉ विकास वैभव,जूनियर रेजिडेंट डॉ यशपाल के साथ फॉरेंसिक टीम और टॉक्सिकोलॉजी डिपार्टमेंट की पूरी टीम शामिल थी।

ऋषिकेश एम्स में प्रशासन की मोजुदगी में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाने के उपरांत अंकिता का पोस्टमार्टम कर शव देर को देर रात ऋषिकेश से श्रीनगर पहंचा दीया गया है। प्रशासन ने यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया है। बताते चलें कि अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के सभी इंतजामात दुरुस्त कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.