अंकिता हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय पटवारी वैभव प्रताप निलंबित, डीएम जोगदंड बोले तहसील प्रशासन ने ही चलाया है बुलडोजर रिजॉर्ट पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अंकिता हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय पटवारी वैभव प्रताप निलंबित, डीएम जोगदंड बोले तहसील प्रशासन ने ही चलाया है बुलडोजर रिजॉर्ट पर

देहरादून

 

अंकिता मर्डर केस में वंतरा रिसोर्ट इलाके के पटवारी वैभव प्रताप को निलंबित कर दिया गया है।

 

उन पर आरोप ही कि घटना की जानकारी के बावजूद वैभव ने 20 से 23 सितंबर तक मेडिकल अवकाश ले लिया था।

 

इतने संजीदा अपराध में भी वैभव लापरवाह बने रहे और इतना ही नहीं इन पर यह भी आरोप लगा है कि रिजॉर्ट मालिक से वैभव की मित्रता थी हालांकि इससे पहले भी प्रभारी पटवारी रह चुके विवेक भी निलंबित हो चुके हैं।

 

वहीं पौड़ी के डीएम विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि बुलडोजर भी तहसील प्रशासन ने हीं चलाया है और किसी ने नहीं,ईसीलिए किसी की बात या किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

 

वहीं इस पूरे मामले में डीएम ने एडीएम पौड़ी इला गिरी के नेतृत्व में कमेटी बना दी है जो इस पूरे प्रकरण की जांच के अलावा रिसोर्ट निर्माण सहित रिजॉर्ट की भूमि स्वीकृति से ऊपर एवम सरकारी भूमि पर हुए कब्जों की जांच भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.