देहरादून/चमोली
एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रण लिये 27 के युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार पांडुकेश्वर गांव, बदरीनाथ से भारत के द्वादशज्योतिर्लिंग एवम चारधाम साइकिल यात्रा पर निकले है अब तक लगभग 14000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है।
प्रदेश अध्यक्ष ने फूल माला से उनका स्वागत कर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया और उनको आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और चमोली जिले के अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट व तमाम क्षेत्रीय व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उनका आगे की यात्रा के लिए हौसला बढ़ाया
इस अवसर राजपुर विधायक खजान दास, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट,योगेश भंडारी, कान्हा चौहान, अखिल पंवार मौजूद रहे।