देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुक्रवार को ‘युवा शोधवीर समागम’ का शुभारम्भ जिसमे’ 500 शोध पत्र लेखन के प्रतिभागी ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय में एकत्रित होंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुक्रवार को ‘युवा शोधवीर समागम’ का शुभारम्भ जिसमे’ 500 शोध पत्र लेखन के प्रतिभागी ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय में एकत्रित होंगे

देहरादून/नोएडा

 

रक्षा मंत्री करेंगे ‘युवा शोधवीर समागम’ कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय शिक्षण मण्डल के युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसर्जेन्स फाउंडेशन, नागपुर द्वारा संचालित‘सुभाष-स्वराज-सरकार’ अभियान के अन्तर्गत हुए शोध पत्र लेखन के प्रतिभागियों का समागम ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय में 11 नवम्बर को होगा जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

 

समागम में नेताजी के जीवन से जुड़े विभिन्न पक्षों पर शोध लेखन करने वाले विजयी प्रति भागियों को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विमर्श किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय शिक्षण मण्डल के अध्यक्ष प्रो० सच्चिदानंद जोशी एवं विषय प्रवर्तन राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर द्वारा किया जायेगा।

समागम के दौरान महत्वपूर्ण सत्रों में नेताजी से जुड़े विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों एवं युवा शोधवीरों के मध्य सार्थक चर्चा की जायेगी |

विदित हो कि सुभाष स्वराज सरकार अभियान के अंतर्गत ‘आत्म निर्भर भारत : सुभाष की दृष्टि में’, आज़ाद हिन्द सरकार : महत्त्व एवं संरचना’, ‘स्वाधीनता के अज्ञात वीर’, ‘अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध दृष्टि नेताजी से आज तक’, ‘अमृतकाल के सुभाष संकल्प : २०२२ से २०४७ तक’ एवं ‘अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की आवश्यकता’ केन्द्रित महत्वपूर्ण 6 विषयों पर शोध पत्र लेखन राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें पूरे देश से 4000 से अधिक शोधवीरों (रिसर्चर्स) ने हिस्सा लिया था |

पूरे भारत वर्ष से चयनित 5०० शोधवीरों को समागम में सहभागिता के लिए बुलाया गया है |कार्यक्रम का समापन आगामी १3 नवम्बर को होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.