एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी डकैत किया अरेस्ट,हरिद्वार से भागकर लखनऊ में 20 साल से फरार नाम बदलकर रह रहा था – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी डकैत किया अरेस्ट,हरिद्वार से भागकर लखनऊ में 20 साल से फरार नाम बदलकर रह रहा था

देहरादून/लखनऊ

 

उत्तराखंड पुलिस ने 20 साल से फरार परवेज पर 25000 का इनाम रख रखा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी के लखनऊ में नाम बदलकर आसिफ बन ड्राइवरी कर रहा था।

हरिद्वार के गंगनहर इलाके में परवेज ने अपने 5 साथियों के साथ मिल एक परिवार को बंधक बना घर में डकैती डाल दी थी।

मुरादाबाद पुलिस ने डकैती के बाद परवेज के साथी नदीम का

एनकाउंटर कर दिया था।

जबकि डकैती में शामिल रहे अन्य 5 बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में कर लिया था गिरफ्तार।

जानकारी के मुताबिक परवेज के पिता सद्दन की भी हत्या हुई थी।

हत्या के बाद से ही बदला लेने के लिए परवेज कर चुका था कई हात्यों के साथ ही लूट और डकैती।

वर्तमान में अपनी नई पहचान आसिफ के नाम से बनाकर लखनऊ में ही शादी करके रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *