डीजीपी अशोक कुमार ने 15वीं ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक विजेताओं से मिल उन्हें दी शुभकामनाएं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार ने 15वीं ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक विजेताओं से मिल उन्हें दी शुभकामनाएं

देहरादून

27 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

20 से 26 फरवरी 2023 तक चंडीगढ़ में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला डबल्स मुकाबले में निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर और कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सिल्वर मैडल तथा महिला एकल मुकाबले में निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर नें कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.