उत्तराखंड केबिनेट के निर्णय में विदेशी 10 %और देशी दारू 15% पूर्व निर्धारित राजस्व के अतिरिक्त पर होगा नवीनीकरण,हर बोतल पर लगेगा 3 रूपए सेस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड केबिनेट के निर्णय में विदेशी 10 %और देशी दारू 15% पूर्व निर्धारित राजस्व के अतिरिक्त पर होगा नवीनीकरण,हर बोतल पर लगेगा 3 रूपए सेस

देहरादून

सोमवार को देहरादून में हुई कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय आप भी देखिए

गौला, नंधौर, कोसी में ट्रांसपोर्टर की मांग पर बढ़ाए गए फिटनेस चार्जेस को अगले 1 साल के लिए स्थगित किया गया है। इस संबध में पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा अनुबोधन दिए गए थे जिसे आज कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई।

राज्य सरकार द्वारा सरलीकारण की दिशा में उठाए गए कदम के अंतर्गत आवास विभाग के तहत यदि किसी को अप्रूव्ड लेआउट एरिया में एकल घर बनाना हो तो वह सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर घर का नक्शा विकास प्राधिकरण में जमा कराएगा। 7 दिन में नक्शे में आपत्ति नहीं जताए जाने की स्थिति में नक्शे को पास माना जाएगा और वह अपना घर बनाना शुरु करेगा।

आबकारी नीति 2023 – 24 के अंतर्गत प्रदेश में गोवंश संरक्षण, खेलकूद एवं महिला कल्याण के लिए एक एक रुपए प्रति बोतल सेस के रुप में लिए जाएंगे। इस प्रकार कुल एक बोतल पर ₹3 सेस लिया जाएगा।

शराब में उत्तर प्रदेश से होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की शराब की कीमतों के 150 से 200 रुपए के अंतर को कम कर ₹ 20 किया गया है। ताकि शराब तस्करी पर पाबंदी लगाई जा सके एवं राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। वर्ष 2023- 24 के लिए आबकारी राजस्व लक्ष्य को 4000 करोड़ रखा गया है।

पूर्व में आवंटित शराब की दुकानों में वर्ष 2023 – 24 विदेशी मदिरा में 10% तथा देशी मदिरा में 15% पूर्व में निर्धारित राजस्व के अतिरिक्त लिए जाने पर उनका नवनीकरण किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.