स्वर्णिमा उपाध्याय कर रही बॉलीवुड की फिल्मों में सहायक निर्देशक बनकर उत्तराखंड का नाम रोशन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्वर्णिमा उपाध्याय कर रही बॉलीवुड की फिल्मों में सहायक निर्देशक बनकर उत्तराखंड का नाम रोशन

देहरादून

उत्तराखंड के बहुत सारे लोग आज बॉलीवुड में प्रदेश का।नाम रोशन कर रहे हैं। अर्चना पूर्ण सिंह,श्रुति उल्फत ने उत्तराखंड से शुरू होकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

सहायक निदेशक के रूप में एक उभरता सितारा के रूप में आज कई बड़े निर्देशकों और फिल्मी सितारों को लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर आगे बढ़ रही उत्तराखंड की बेटी स्वर्णिमा ने सहायक निर्देशक के रूप में आज बॉलीवुड की फिल्म भोला में फिल्म स्टार और फिल्म के निर्माता अजय देवगन के साथ काम किया है जिसकी सर्वत्र तारीफ की जा रही है।

आपको बताते चलें कि देशभर के सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्म भोला में स्वर्णिमा उपाध्याय अस्सिटेंट डायरेक्टर हैं। जो कि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड की बेटी स्वर्णिमा उपाध्याय रियल्टी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति, इंडिया बेस्ट जुड़वाज और सारेगामापा लिटिल चैंप में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़कर काम कर चुकी है।

स्वर्णिमा ने लंदन में पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग भी की।

भोला फिल्म में कलाकारों के अभिनय के साथ ही स्वर्णिमा के

निर्देशन को भी खूब सराहना मिल रही है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पैसिफिक मॉल स्थित पीवीआर में भी वीरवार से फिल्म के शो शुरू हुए हैं। उम्मीद ही की फिल्म ख्याति प्राप्तकर अपना परचम लहराएगी।

भारत भर में आज रिलीज हुई फिल्म भोला की सहायक निर्देशक स्वर्णिमा उपाध्याय की माता राखी उपाध्याय भी देहरादून में ही मौके पर मौजूद थी। राखी उपाध्याय मौजूदा समय में डीएवी पीजी कॉलेज में हिंदी डिपार्टमेंट की हेड है।

पीवीआर में शो के दौरान धीरज अरोड़ा पीवीआर के मैनेजर, सुनील वालिया धीरज, रवि लखेड़ा, ड्यूटी मैनेजर अमित और समस्त स्टाफ ने राखी उपाध्याय का पीवीआर में आगमन पर उनको पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मौजूद अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि इस फिल्म में सहायक निर्देशक के तौर पर उत्तराखंड की बेटी स्वर्णिमा उपाध्याय ने आज पूरे पहाड़ को गोरवान्वित किया है।

इस अवसर पर नितिन वर्मा, प्रवीण त्यागी, अधिवक्ता पूर्वी त्यागी, पूर्व पार्षद दीप सिंह चौहान, राहुल , इंद्राणी, राजीव वर्मा, आस्था आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *