उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न,दून के जयदीप सकलानी सहित कई बुद्धिजीवी,लेखक,पत्रकार और आंदोलनकारी हुए सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न,दून के जयदीप सकलानी सहित कई बुद्धिजीवी,लेखक,पत्रकार और आंदोलनकारी हुए सम्मानित

देहरादून/टिहरी गढ़वाल

टिहरी के चमियाला में 8 व 9 अप्रैल को संपन्न हुए उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह में उत्तराखंड के वरिष्ठ बुद्धिजीवी, लेखक, पत्रकार एवं आंदोलनकारी जुटे।

31 वें उमेश स्मृति सम्मान समारोह में चम्पावत जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कमलेश भट्ट व स्वतंत्र पत्रकार हिमांशु जोशी समेत कईयों को जनसरोकारों की पत्रकारिता करने व कुछ अन्य को जन संघर्षों एवं सांस्कृतिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

पत्रकार कमलेश भट्ट पिछले एक दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं। टनकपुर के हिमांशु जोशी को उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट मीडिया), नैनीताल के शिप्रा कल्याण समिति के जगदीश नेगी को राजेंद्र ‘राजू’ जनसरोकार सम्मान, बागेश्वर के भास्कर भौर्याल को गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ सम्मान, उमेश डोभाल स्मृति सम्मान जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती को दिया गया जबकि राज्य आंदोलनकारी रहे देहरादून के जयदीप सकलानी को उमेश डोभाल पत्रकारिता पुरस्कार (सोशल मीडिया) के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि 25 मार्च 1988 को पौड़ी में अपनी जनहित एवं ईमानदार पत्रकारिता की वजह से उमेश डोभाल की बर्बर हत्या की गयी थी। 1991 से उनकी याद में उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट का सालाना समारोह में उत्तराखंड राज्य के जनकल्याण एवं पत्रकारिता के महत्वपूर्ण योगदान करने वाले साथियों को सम्मानित किया जाता है।

जोशीमठ की त्रासदी, बढ़ती हुई नफरत एवं हिंसा, प्राकृतिक संसाधनों की लूट एवं लोकतान्त्रिक मूल्यों पर हो रहे हनन पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने आगे की रणनीति पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में चेतना आंदोलन के संयोजक और पत्रकार, आंदोलनकारी एवं लेखक त्रेपन सिंह चौहान को भी याद किया गया था।

ज्ञात हो कि उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के साथ चेतना आंदोलन एवं बालगंगा सेवानिवृत एवं वरिष्ठ नागरिक समिति समारोह ने आयोजन में सहयोग किया।

पहले दिन ड्रीम स्कूल के छात्रों ने शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। जिसमें 500 से ज्यादा स्थानीय लोग शामिल हुए। रविवार 9 अप्रैल को उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द पंत ‘राजू’ एवं सचिव आशीष नेगी, नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह, चेतना आंदोलन के विनोद बड़ोनी, चमियाला के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद प्रसाद व्यास, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी, उत्तराखंड महिला मंच के माया चिलवाल के साथ ही प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकार, बुद्धिजीवी एवं आंदोलनकारियों ने समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में चेतना आंदोलन की निर्मला चौहान, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.