देहरादून/उत्तरकाशी
मां गंगा की पवित्र उत्सव डोली शुक्रवार को मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल दमाऊ व आर्मी बैंड की धुन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ “हर-हर गंगे, जय माँ गंगे” के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर गई है।
बताते चलें कि मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा। वहीं शनिवार को प्रातः मां गंगा की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी।
शनिवार को ही अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त पर ठीक 12 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान और पूजा -अर्चना के साथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे।
अब गंगोत्री में पूरे छः माह रहने के उपरांत ही मां गंगा भैय्यादूज के दिन अपने मायके मुखवा लौटेंगी।