पिड़ारी ग्लेशियर में प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे 14 ट्रेकर,खराब मौसम के चलते फंसे ट्रेकर्स को एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पिड़ारी ग्लेशियर में प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे 14 ट्रेकर,खराब मौसम के चलते फंसे ट्रेकर्स को एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

देहरादून/चमोली

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन से फंसे 14 ट्रैकर, SDRF ने तरीके किया सकुशल रेस्क्यू रवि कुमार, नॉल्स इंडियन प्रोग्राम डायरेक्टर रानीखेत व सुरेश मधान, US एम्बेसी द्वारा दिनाँक 20 अप्रैल 2023 की रात्रि पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण हेतु गए 14 ट्रैकर जिनमे 13 विदेशी व 1 भारतीय के फंसने की सूचना दी गई थी।

प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने हेतु सक्रिय हो गए थे। उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रैकरों की सहायता हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था बनाते हुए जिसमे मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने हेतु निर्देशित कर दिया गया था।

इसके क्रम में 22 अप्रैल को शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ ASI महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के घटनास्थल हेतु रवाना हुई थी।

वाहन के माध्यम से SDRF टीम खाती गांव पहुँची जहाँ से घटनास्थल लगभग 33 किमी की पैदल दूरी पर था।

SDRF टीमों द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों व दुष्कर मौसम व भारी बर्फबारी के बीच सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए लगभग 14 किमी पैदल दूरी तय करने के उपरांत KMVN के द्वारी कैम्प पहुँचे जहां से थोड़ी देर विश्राम के उपरान्त ही 6 किमी और आगे पैदल मार्ग पर फुरकिया में उक्त ट्रैकर ग्रुप को ढूंढ निकाला, तत्पश्चात SDRF टीम द्वारा उन्हें सुरक्षित द्वारी कैम्प पहुँचाया गया।

द्वारी में रात्रि विश्राम के पश्चात SDRF टीम द्वारा अपनी देख rek पर्यवेक्षण में ट्रैकर ग्रुप में वापस खाती गांव पहुँचाकर वाहन द्वारा सुरक्षित कपकोट पहुँचाया गया।सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *