नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में माओवादियों के बारूदी सुरंग में IED लगाकर किए हमले में 10 पुलिस के जवान और एक ड्राइवर की जान गई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में माओवादियों के बारूदी सुरंग में IED लगाकर किए हमले में 10 पुलिस के जवान और एक ड्राइवर की जान गई

देहरादून/छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने IED हमले में ले ली

11 लोगो की जान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार नक्सलियों की तरफ से घात लगाकर किये गए हमले में 10 जवान शहीद हो गए। इसके साथ-साथ एक ड्राइवर की भी जान चली गई है।

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में IED लगाकर हमले को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार नहीं है जब जवानों को निशाना बनाकर हमला किया गया हो. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ कई बड़े नक्सली हमले में दहल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *