छात्रा ने अपनी ही ट्यूशन टीचर के घर की चोरी,पुलिस ने किया चोरी के माल और उसके साथी को गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

छात्रा ने अपनी ही ट्यूशन टीचर के घर की चोरी,पुलिस ने किया चोरी के माल और उसके साथी को गिरफ्तार

देहरादून

अपने ही शिक्षक के घर चोरी की घटना को अजांम देने वाली छात्रा व उसके दोस्त को नेहरू कालोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी बरामद।

प्रकार वार्ता के। दौरान बताया गया कि 26 अप्रैल को विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी गई कि 20 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। 4-5 दिन बाद जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सतबीर सिंह के सुपुर्द की गयी।

26 अप्रैल की रात्रि मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सोनिया (21)पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून व अमरपाल (23) पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त

को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को समय मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया द्वारा बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है तथा वादी के घर ट्यूशन पढने जाती है, जहां वादी की पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है। कुछ दिन पूर्व वादी की पत्नी द्वारा उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 04-05 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसने इसकी जानकारी अपने मित्र अमरपाल को देते हुए अपनी ट्यूश्न टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दिनांक: 21-04-23 की रात्रि उनके द्वारा ट्यूश्न टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली। चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था तथा चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात्रि में ही हरिद्वार चले गये तथा रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000/- अभियुक्ता सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा करा दिये गये थे। दिनांक: 26-04-23 की रात्रि दोनो अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी केदौरान पुलिस को

1- गले का हार, पीली धातु से निर्मित

2- 02 जोड़ी सोने की झुमकी,

3- 03 जोड़ी कान की बालियां

4- 09 नाक की लोंग

5- 01 नाक की बाली,

6- 01 नथ सफेद धातु से निर्मित

7- 01 कमर की तगड़ी

8- 01 गुच्छा

9- 09 जोड़ी पायल,

10- 01 खड़वा

11- 01 अहोइ माता का पेंडल

12- 11 जोड़ी बिछवे,

13- 02 पेंडल नग

14- दो अंगूठी मिली।

पुलिस टीम में लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी,योगेश दत्त, वरिष्ठ उप निरीक्षक नेहरुकोलोनी,उपनिरीक्षक सतबीर सिंह,कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल सोहन,कांस्टेबल आशीष राठी, कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी एवम् महिला कांस्टेबल रजनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.