IMA पासिंग आउट परेड एवं ऑपरेशन मर्यादा के चलते पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

IMA पासिंग आउट परेड एवं ऑपरेशन मर्यादा के चलते पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान

देहरादून

आईएमए पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत एवं ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत प्रेमनगर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे चलाए जा रहे बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन संबंधी अभियान के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर और थानाध्यक्ष पीडी भट्ट द्वारा आगामी आईएमए पासिंग आउट परेड को सकुशल संपन्न कराए जाने जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही थाना क्षेत्र के अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों केहरीगांव कोलू पानी नंदा की चौकी आदि क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही की गई अभियान लगातार जारी रहेगा

सत्यापन की कार्यवाही में 41 चालान से 410,000 रुपय और ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत की गई कार्यवाही में 13 चालान से 3250 रूपए प्राप्त किए गए।

टीम के रूप में काम कर रहे पीडी भट्ट थानाध्यक्ष थाना प्रेमनगर के साथ एसएसआई प्रवीन पुंडीर,एसआई दीपक मैथानी, एसआई जगमोहन सिंह राणा, एसआई नरेंद्र,एलएसआई प्रेमा कांडपाल के अतिरिक्त उप निरीक्षक गिरीश चंद,अतिरिक्त उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह,अतिरिक्त उप निरीक्षक विमला शर्मा,कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल संदीप,कांस्टेबल जसपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.