राज्य आंदोलनकारियों ने 10% क्षैतिज आरक्षण बहाली और चिन्हीकरण की पुरानी मांग को लेकर फ़िर किया शुरू अनिश्चितकालीन धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य आंदोलनकारियों ने 10% क्षैतिज आरक्षण बहाली और चिन्हीकरण की पुरानी मांग को लेकर फ़िर किया शुरू अनिश्चितकालीन धरना

देहरादून

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया।

मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने श्रीमुख से घोषणा की थी कि हमने गैरसैंण कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों के लिये 10 % क्षैतिज आरक्षण बहाली का रास्ता साफ कर दिया मगर उसके बाद 3 माह गुजर जाने के बाद आज तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल घोषित हुये अभ्यर्थियों की नियुक्ति तक नहीं हुई।नौकरशाही, सरकार को गुमराह कर रही या सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है।

कारण जो भी हो लेकिन अब आंदोलनकारी अपनी दोनों माँगो के पूरी होने तक इस आंदोलन जारी रखेंगे।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक क्रांति कुमार, सह संयोजक अम्बुज शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती,संगीता रावत,विनोद असवाल,देवेश्वरी रावत,पूनम कंडारी,सूर्यकांत बमराड़ा, रामकिशन, विकास बिष्ट, प्रवीण पुरोहित, आशीष रावत, प्रभात डंडरियाल,कुंवर सिंह नेगी,उपेंद्र प्रसाद सेमवाल, रमेश सिंह, एकादशी, बीएस कंडारी, पुष्पा बहुगुणा, विमल जुयाल, हरि प्रकाश शर्मा,सुरेश नेगी, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.