कोचिंग क्लास में गए स्टूडेंट की एक्टिवा उठने के बाद सक्रिय पुलिस ने बरामद की 6 एक्टिवा के साथ किए 2 शातिर अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोचिंग क्लास में गए स्टूडेंट की एक्टिवा उठने के बाद सक्रिय पुलिस ने बरामद की 6 एक्टिवा के साथ किए 2 शातिर अरेस्ट

देहरादून

वाहन चोर गिरोह के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कामयाबी में चोरी की 6 स्कूटियों के साथ 2 शातिर अभियुक्तों को थाना बसन्त विहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाजा पर 11 जून को उत्कर्ष थापा पुत्र प्रकाश थापा निवासी हरियावाला खुर्द कोतवाली कैंट’ ने थाने पर आकर तहरीर दी की वह ’जीएमएस रोड पर कोचिंग की क्लास हेतु आए थे एवं अपनी एक्टिवा नंबर UK 07 BX 0522 स्कूटी मैरून कलर कोचिंग संस्थान के बाहर ही खड़ी कर दी थी जिसमें भूलवश चाबी लगी हुई थी। अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 13-05-23 को चोरी हुए उक्त वाहन को अभी तक हम लोग स्वंय तलाश करने का प्रयास कर रहे थे, किन्तु सभी प्रयास करने के उपरान्त भी स्कूटी नहीं मिलने पर हम आज अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने’ आए हैं। प्राप्त तहरीर पर ’प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार महोदय’ के आदेशानुसार थाना बसन्त विहार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण वाहन चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश निर्गत किये गये।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध,पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस-पास एवं आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 200 से 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया साथ ही सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया। इसी क्रम मंे मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान इंदिरानगर कालोनी ट्रांसफार्मर रोड के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर आते दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वो तेजी से उक्त स्कूटी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त स्कूटी चोरी किया जाना स्वीकार किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके द्वारा चोरी कर चाय बागान खण्डहर में छिपाई गयी 5 अन्य स्कूटियां भी बरामद की गयी। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय मंे जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

अभियुक्तों में…

(1) राहुल पुत्र विनोद निवासी गांधीग्राम गली नंबर 6 थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष

(2) शुभम पुत्र गुलशन कुमार गांधीग्राम गली नंबर 7 थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष ।

पूछताछ में दोनो अभियुक्तों ने बताया कि हम दिहाडी मजदूरी का काम करते है तथा नशा करने के आदी हैं, आमदनी कम होने तथा नशे की आवश्यकताओं की पूर्ती करने के लिये हम लोग वाहन चोरी का काम करते थे। हम उक्त चोरी की गयी स्कूटियों को बेचने की फिराक में थे लेकिन देहरादून पुलिस की सख्ती एवं पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के कारण हम उक्त चोरी किये गये वाहनों को बेच नहीं पाये। आज भी हम चोरी की गयी स्कूटी को बेचने की फिराक में निकले थे लेकिन पुलिस ने चैकिंग के दौरान हमें पकड लिया।

बरामदगी …

(1) UK 07 BX 0522 स्कूटी मैरून थाना बसन्त विहार से सम्बन्धित

(2) UK 07BA 9619 एक्टिवा रंग काला*

(3) UK 07 AP 5951 सुजुकी एक्सेस ग्रे कलर*

(4) UK 07BX 3982 एविएटर रंग सफेद*

(5) UK 07 BA 2218 एक्टिवा रंग सफेद*

(6) UK 07 BQ 8498 एक्टिवा रंग सफेद

पुलिस टीम…

(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून

(2) SI सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार

(3) SI रजनीश सैनी

(3) का डम्बर

(4) का गौरव

(4) का अनुज

(5) का अनिल

(6) का सार्दुल

(7) का अमित

Leave a Reply

Your email address will not be published.