देहरादून/चम्पावत
उत्तराखंड में देर रात एक एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 से 5 दर्जन सिख यात्री घायल । प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार देर रात करीब 10 बजे धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है। जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो गया तथा वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार थे। हालांकि किसी भी प्रकार की जानमाल केनुक्सान को कोई खबर नहीं है।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया ।
तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय ला रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की गई। फिलहाल घायलों का जिला चिकित्सालय चंपावत में इलाज चल रहा है।
अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचकर घायलों हालचाल जाना और बताया कि
बस में सिख तीर्थयात्री सवार थे, जो रीठा साहिब जा रहे थे। हालात काबू में हैं दुर्घटना की जांच की जारी है।