14 से 16 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर में 16 को गंगा तट परमार्थ पर होगी विशेष आरती… डॉ कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

14 से 16 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर में 16 को गंगा तट परमार्थ पर होगी विशेष आरती… डॉ कुमार

देहरादून/ऋषिकेश/पौड़ी गढ़वाल

आगामी 14 से 16 जुलाई तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर में शामिल होने वाले अतिथियों द्वारा 16 जुलाई 2023 को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा आरती इवेंट में प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।

गंगा आरती इवेंट के प्रबंधन और इसकी पूर्व तैयारियों के मद्देनजर परमार्थ निकेतन प्रबंधक, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा परमार्थ निकेतन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान सचिव उत्तराखंड शासन डॉ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती महाराज तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आगामी 16 जुलाई को प्रस्तावित गंगा आरती इवेंट को सुगमता से, भव्यता से और व्यवस्थित तरीके से संपादित करवाने के संबंध में वार्तालाप की गई। वार्तालाप में चर्चा की गई कि गंगा आरती के आयोजन को सात्विक, नैसर्गिक और हिमालयन की थीम पर आधारित संपादित करवाए जाना चाहिए।

इस दौरान अपर सचिव (अतिरिक्त मिशन निदेशक स्वास्थ्य मिशन) अमनदीप कौर, डॉ अजय कुमार नगरकर, डॉ तुहिन कुमार,डॉ अमित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्वीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.