बागेश्वर में 400 बकरियों पर वज्रपात के बाद विधायक ने दिए शीघ्र मुआवजा राशि जारी करने के निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बागेश्वर में 400 बकरियों पर वज्रपात के बाद विधायक ने दिए शीघ्र मुआवजा राशि जारी करने के निर्देश

देहरादून/बागेश्वर

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही कुदरत का कहर भी टूटने लगा है।

राज्य के बागेश्वर जिले से कुदरत के कहर की ऐसी ही एक खबर सामने आईं है जहां कपकोट तहसील के झुनी क्षेत्र के पांखू टॉप में आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में घास चरने गई लगभग 400 बकरियों की मौत हो गयी है।

जिले की आपदा अधिकारी अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखू टॉप में चरवाहों की बकरियों पर बज्रपात हुआ है। सूचना मिलने पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के उपरांत 400 से अधिक बकरियों के मरने की पुष्टि की है।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ बकरियों की मौत से पशुपालको का बेहद बड़ा नुकसान पहुंचा है।

क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर तत्काल मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.