उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो ने अपनी मांगों के समर्थन में शंख,थाली बजाते हुए निकाली रैली – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो ने अपनी मांगों के समर्थन में शंख,थाली बजाते हुए निकाली रैली

देहरादून

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को को अपनी मांगों के समर्थन में किया शंखनाद।

आंदोलनकारियो ने 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज शहीद स्मारक, देहरादून में किया शंख थाली बजाकर प्रदर्शन और डी एम कार्यालय तक किया मार्च।

आंदोलनकारियों ने आज शंख के अलावा जोरदार तरीके से घण्टियाँ, थालियां व तालियां बजाई । उसके बाद सबने शहीद स्मारक से निकल कर जिलाधिकारी कार्यालय की परिक्रमा करते हुए नारेबाजी की।

संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने आए समस्त आंदोलनकारियों से अपील की है कि 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुन्नी खंडूरी,सत्या पोखरियाल व सुलोचना भट्ट ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों में बैठे राज्य आंदोलनकारीयों को अपने संगठनों के अंदर भी प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर अपनी आवाज़ प्रमुखता से उठानी चाहिए।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी डीएवी कॉलेज महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष विरेंद्र पोखरियाल, विजयेश नवानी, आशीष उनियाल ने जोर देकर कहा कि जब तक सभी आंदोलनकारी संगठन एकजुट नहीं हो जाते तब तक सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं देने वाली। उन्होंने जल्द ही सभी आंदोलनकारी संगठनों को एक छत के नीचे लाने की बात कही।

उक्रांद के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल एवं प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि पृथक राज्य की लड़ाई से लेकर आज तक जिस दल ने सबसे ज्यादा पर्वतीय समाज का शोषण किया दुर्भाग्य से वह लोग आज भी सत्ता के शीर्ष पर बने हुए हैं।

उन्होंने शहीद स्मारक में आंदोलन कर रहे साथियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा ऐसा महसूस होने लगा है जैसे राज्य अपने मूल मुद्दों की ओर लौट रहा है।

रानीपोखरी के पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा व ऋषिकेश की रेनू नेगी ने सभी आंदोलनकारीयों

को 10 जुलाई के मुख्यमंत्री घेराव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करी।

एक आंदोलनकारी महिला की शिकायत पर जिन्हें साल भर से पेंशन नहीं मिली पर सह संयोजक अंबुज शर्मा ने इस विषय पर जल्द ही एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया।

आज के कार्यक्रम एपी जुयाल,शांति प्रसाद भट्ट, अजय नारायण शर्मा, विजयेश नवानी, संजय थापा, हरदीप सिंह,मुन्नी खंडूरी, सत्या पोखरियाल, सतीश धोलाखंडी, अंबुज शर्मा, पूरन सिंह लिंगवाल,आदेश कुमार शर्मा,पुष्पराज बहुगुणा, श्यामलाल, राधा तिवारी,मनोज नौटियाल, विपुल नौटियाल, हरी सिंह मेहर, विक्रम गुसाईं, आशीष उनियाल, मोहन सिंह रावत,प्रभात डंडरीयाल, सुशील चमोली, डॉ हंसराज सिंह रावत, प्रभा नैथानी आदि ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *