देहरादून/पौड़ी गढ़वाल
सहकारिता विभाग के पौड़ी गढ़वाल जिले के दिव्यांगजनो को सहकारिता से जोड़ने का अदभुत प्रयास किया जा रहा है।
विभागवका यह प्रयास शुक्रवार को पौड़ी के जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा द्वारा दो दिव्यांगजनो को सहकारी समिति के सदस्य बनाते हुए फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
पान सिंह राणा ने नए बने दोनो सदस्यों को सदस्यता पर्ची देकर सदस्यता ग्रहण करवाई। साथ ही सहकारिता के उद्देश्यों से अवगत कराया।उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि सहकारिता के उद्देश्यों पर अमल करते हुए ने सदस्य हमारे सहकारिता परिवार से जुड़कर सहकारिता को और भी आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान/ साधन सहकारी समिति लिo, नांदलसू, पौड़ी ब्लॉक में भी दिव्यांगजनो को सदस्य बनाया जा रहा है।
साथ ही सहायक निबंधक द्वारा सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किये जाने का आश्वासन दिया।
समिति के नए बने दिव्यांगजनो में कांता प्रसाद , अस्थि विकलांग के साथ प्रीतम , मूक बधिर और
यशपाल सिंह, दिव्यांग द्वारा सहकारिता विभाग के सदस्य bn जाने के उपरांत सहकारिता के उद्देश्यों पर चलने की शपथ भी ली गई।
शुक्रवार को स्वागत कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने
प्रेम कुमार, सहकारी निरीक्षक
राकेश कुमार , ADO एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
