देहरादू/उत्तरकाशी
सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे गंगोत्री मार्ग में पड़ने वाले गंगनानी में पहाड़ी से आये मलवे में तीन वाहन दब गए।
मलबे मे दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से सभी शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर प्रशासन, पुलिस,एसडीआरएफ मौजूद रहे। आपातकालीन परिचालन केंद्र और पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर 3 यात्री वाहनों पर मलवा गिरा है। वर्तमान तक 3 शव निकाले गाए है जबकि देर रात तक 1 शव गाड़ी में फंसा रहा। घटना में 7 घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश में रात्रि करीब 8 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा और बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस,एसडीआरएफ,फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
बताया गया कि इन 3 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है।