शानदार प्रदर्शन…
31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में दिनांक 21/08/2023 से 23/08/2023 तक आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए देहरादून के खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखा कर बेहतरीन प्रदर्शन कर जूडो में 02 गोल्ड, ताइक्वांडो में 02गोल्ड, कराटे में 02 गोल्ड ,वुशु में 01 गोल्ड, जिमनास्टिक में 01 गोल्ड,01 सिल्वर मेडल जीत कर देहरादून पुलिस का मान बढ़ाया।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का विवरण
1- Add SI मनाली राठी (+73 किलो कैटेगरी) ताइक्वांडो 01 गोल्ड, कराटे 01 गोल्ड,
2- Add SI शालू- (72 किलो कैटेगरी) जूडो- गोल्ड
3-L/C स्वाति ( किलो कैटेगरी) ताइकवांडो-01 गोल्ड, कराटे 01 गोल्ड
4- C सुनील ( जिमनास्टिक)-01 गोल्ड 01 सिल्वर
5- C मेहरबान जूडो 01गोल्ड
6- C महेंद्र वुशु 01 गोल्ड
प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाने पर DIG/SSP देहरादून महोदय द्वारा पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन हेतु 3200 रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।